Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली की GDP को लेकर अच्छी खबर, 2016-17 से 50 फीसदी तक बढ़ी : LG अनिल बैजल

दिल्ली की GDP को लेकर अच्छी खबर, 2016-17 से 50 फीसदी तक बढ़ी : LG अनिल बैजल

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जनता के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। अनिल बैजल ने अपने संबोधन में बताया दिल्ली की जीडीपी 2016-17 से 50 फीसदी तक बढ़ी है 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 23, 2022 18:33 IST
Delhi Vidhansabha- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Vidhansabha

Highlights

  • दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत
  • LG अनिल बैजल ने दिया अभिभाषण
  • केजरीवाल सरकार के कामों की तारीफ की

नई दिल्ली: राजधानी की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्थिति में होने का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि वर्ष 2016-17 के बाद पांच वर्षों में दिल्ली के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। उपराज्यपाल ने कहा कि कोविड महामारी के कारण 2020-21 में दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा।

आर्थिक तौर पर मजबूत हुई दिल्ली 

बैजल ने अपने संबोधन में कहा, ''वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी 9,23,967 करोड़ रुपये रही और वर्ष 2016-17 के 6,16,085 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ। ये दिल्ली के मजबूत आर्थिक हालात को दर्शाता है।'' उन्होंने कहा कि 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,01,922 रुपये थी जो देश के औसत की तुलना में तीन गुना अधिक है। उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में बिजली, शिक्षा, प्रदूषण निवारण और हरित ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में देशभर के मुकाबले बिजली दरें सबसे सस्ती हैं और वर्ष 2020-21 में 91.4 प्रतिशत घरों ने बिजली सब्सिडी का लाभ उठाया। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की उपलब्धि पर उपराज्यपाल ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement