Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली दंगा: दंगे के लिए जहांगीरपुरी की महिलाएं और बच्चों को जाफराबाद में किया गया इस्तेमाल?

दिल्ली दंगा: दंगे के लिए जहांगीरपुरी की महिलाएं और बच्चों को जाफराबाद में किया गया इस्तेमाल?

चार्जशीट में ड्राइवरों के जो बयान दर्ज हैं उनके मुताबिक तबरेज नाम के व्यक्ति ने जहांगीरपुरी से शाहीन बाग के लिए 6 बसें और एक कैन्टर बुक करवाया हुआ था। ड्राइवरो के बयान के ताबिक बसों और केन्टर में अधिकतर महिलाएं और बच्चों के साथ कुछ आदमी थे और वे उन सभी को जहांगीरपुरी से शाहीन बाग तक लेकर गए

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 22, 2020 19:09 IST
Delhi riots conspirators use women and childrens of...- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi riots conspirators use women and childrens of Jahangirpuri for Jafrabad violence against police claims Charge Sheet

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फरवरी के दौरान हुए दिल्ली के दंगों को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी है और चार्जशीट में कई ऐसे खुलासे हुए हैं जो दंगों के लिए पहले से की गई साजिश की तरफ इशारा करते हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि जाफराबाद में 23 फरवरी को पुलिस पर हुए पथराव के लिए जहांगीरपुरी से भेजी गई महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने चार्जशीट में उस गाड़ियों के ड्राइवरों के बयान को भी दिखाया है जिनकी गाड़ियों में महिलाएं जहांगीरपुरी से जाफराबाद गईं थी और वापस भी आईं।

चार्जशीट में ड्राइवरों के जो बयान दर्ज हैं उनके मुताबिक तबरेज नाम के व्यक्ति ने जहांगीरपुरी से शाहीन बाग के लिए 6 बसें और एक कैन्टर बुक करवाया हुआ था। ड्राइवरो के बयान के ताबिक बसों और केन्टर में अधिकतर महिलाएं और बच्चों के साथ कुछ आदमी थे और वे उन सभी को जहांगीरपुरी से शाहीन बाग तक लेकर गए। ड्राइवर के मुताबिक सवारियां गाड़ियों से उतर गई और वे बसों में बैठ गए और उनकी वापसी का इंतजार करने लगे।

READ: दिल्ली दंगा चार्जशीट: 2019 चुनाव परिणाम के बाद से ही षडयंत्रकारियों के दिमाग में चल रही थी हिंसा की साजिश

चार्जशीट में ड्राइवरों दर्ज बयान के मुताबिक शाहीन बाग में जब वे महिलाओं और बच्चों को वापस लेकर जाने का इंतजार कर रहे थे तभी तबरेज (वह व्यक्ति जिसने जहांगीरपुरी से शाहीन बाग के लिए गाड़ियां बुक की थी) आया और कहने लगा कि सवारियों के साथ बसें शाहीनबाग से जाफराबाद के लिए जाएंगी। ड्राइवरों के बयान के मुताबिक सभी ड्राइवर अपनी गाड़ियों में अपनी-अपनी सवारियों को भरकर जाफराबाद चले गए और गाड़ी वहां स्थित पुल के पास रोड़ पर लगा दी।

चार्जशीट में दर्ज ड्राइवरों के बयान के मुताबिक कुछ घंटों के इंतजार के बाद जब सभी महिलाएं अन्य सवारियां वापस लौटे तो जल्दी से वापस जहांगीरपुरी को लौटने के लिए कहने लगे। एक ड्राइवर ने बताया कि बुर्के में बैठी कुछ महिलाएं कह रही थीं कि उन्होंने पत्थरबाजी की है। सभी ड्राइवरों ने बताया कि उन्होंने अपनी-अपनी सवारियों को वापस जहांगीरपुरी छोड़ दिया और जहांगीरपुरी पहुंचने पर तबरेज ने उन्हें बसों का किराया भी दे दिया।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement