नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से और 27 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,304 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के 803 नए मामले सामने आए। पिछले चार महीने में नए मामलों की एक दिन की यह सबसे कम संख्या है। इसी के साथ शहर में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,000 से कम हो गई है। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,17,808 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
शहर में लोगों के संक्रमित होने की दर 1.29 प्रतिशत है। सोमवार लगातार सातवां दिन रहा जब लोगों के संक्रमित होने की दर दो प्रतिशत से नीचे रही। शनिवार, रविवार को यह 1.3 प्रतिशत थी, शुक्रवार को 1.6 जबकि बृहस्पतिवार को 1.51 प्रतिशत रही।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 9,255 रह गई। चार अगस्त के बाद पहली बार संख्या कम होकर यहां पहुंची है, उस दिन यह 9,897 थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में कुल 62,440 नमूनों की जांच की गई है, इनमें 34,288 आरटी-पीसीआर और 28,152 रैपिट एंटीजन जांच की गई।
दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे। शहर में 15 और 16 दिसंबर को लोगों के संक्रमित होने की दर क्रमश: 1.9 और 1.96 प्रतिशत रही। देश में भी में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3.03 लाख हो गई है, जो 161 दिन में सबसे कम है। यह संख्या कुल मामलों का मात्र 3.02 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 13 जुलाई को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 3,01,609 थी। मंत्रालय ने बताया कि और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से बीते 24 घंटे में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,705 की गिरावट दर्ज हुई है। उसने बताया कि पिछले 24 दिनों में रोजाना सामने आने वाले मामलों की तुलना में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या अधिक रही।
मंत्रालय ने बताया, "संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या 96,06,111 हो गई है। यह वैश्विक तौर पर सबसे ज्यादा है।" मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण मुक्त हुए 71.61 प्रतिशत नए लोग 10 राज्यों/केन्द्ररशासित प्रदेशों के हैं, जिनमें केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं। केरल में एक दिन में 4,471 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। यह संख्या सबसे अधिक है।