Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 8,521 नए कोरोना मामले आए, 39 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 8,521 नए कोरोना मामले आए, 39 और मरीजों की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार (9 अप्रैल) को कोविड-19 के 8,521 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 39 मौतें हुईं जबकि 5,032 लोग कोरोना से ठीक हुए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 09, 2021 23:47 IST
दिल्ली में 8,521 नए कोरोना मामले आए, 39 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में 8,521 नए कोरोना मामले आए, 39 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार (9 अप्रैल) को कोविड-19 के 8,521 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 39 मौतें हुईं जबकि 5,032 लोग कोरोना से ठीक हुए। पिछले साल 11 नवंबर के बाद यह एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,06,526 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,196 पर पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,06,526 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अबतक कल 6,68,699 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 26,631 और अबतक कुल 11,196 लोगों की मौत शामिल है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.79 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है। दिल्ली में होम आईसोलेशन में 13,188 रोगियों को रखा गया है।

दिल्ली में 8,521 नए कोरोना मामले आए, 39 और मरीजों की मौत

Image Source : TWITTER
दिल्ली में 8,521 नए कोरोना मामले आए, 39 और मरीजों की मौत

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 109398 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 70403 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 38,995 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 15366581 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 808767 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 4768 हो गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement