Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार (9 अप्रैल) को कोविड-19 के 8,521 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 39 मौतें हुईं जबकि 5,032 लोग कोरोना से ठीक हुए। पिछले साल 11 नवंबर के बाद यह एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,06,526 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,196 पर पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,06,526 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अबतक कल 6,68,699 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 26,631 और अबतक कुल 11,196 लोगों की मौत शामिल है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.79 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है। दिल्ली में होम आईसोलेशन में 13,188 रोगियों को रखा गया है।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 109398 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 70403 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 38,995 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 15366581 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 808767 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 4768 हो गई है।