नई दिल्ली: दिल्ली में रोजाना के कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान किसी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर एक से भी नीचे पहुंचकर 0.09 फीसदी हो गई है। दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 25,058 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब कम होकर 513 तक पहुंच गई है जो कि इस पूरे साल में सबसे कम हैं।
24 घंटे में आए 67 केस के साथ ही दिल्ली में केसों का कुल आंकड़ा 14,36,518 पहुंच गया है। 24 घंटे में 73 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक कुल 14,10,947 मरीज रिकवर हो चुके हैं। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 64,276 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,39,29,53 (RTPCR टेस्ट 49,214 एंटीजन 23,751) तक पहुंच गया है। कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 284 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।
इस बीच दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के निजी अस्पतालों, लैब (प्रयोगशाला) में कोविड-19 की जांच के लिए बुधवार को अधिकतम शुल्क तय किया, जिसके मुताबिक अब आरटी-पीसीआर जांच के लिए 500 रुपये और रैपिड एंटीजन जांच के लिए 300 रुपये देने होंगे। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक घर बुलाकर नमूना देने और जांच कराने पर अधिकतम 700 रुपये का शुल्क लिया जा सकेगा। इससे पहले दिल्ली के निजी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 जांच करवाने के लिए अधिकतम शुल्क 800 रुपये तय किया गया था।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा