Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए Coronavirus के 444 नये मरीज, इन्हें सात दिन होम क्वारंटीन में रहना जरूरी

दिल्ली में सामने आए Coronavirus के 444 नये मरीज, इन्हें सात दिन होम क्वारंटीन में रहना जरूरी

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच कोविड-19 संक्रमण के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये। जनवरी के बाद सातवीं बार नये मरीजों की संख्या 500 से कम रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 08, 2021 18:03 IST
Delhi Reports 444 Fresh Covid Cases, Kejriwal announces 7-day home quarantine for those arriving fro
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच कोविड-19 संक्रमण के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच कोविड-19 संक्रमण के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये। जनवरी के बाद सातवीं बार नये मरीजों की संख्या 500 से कम रही है। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 0.59 फीसद हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,29,282 पर पहुंच गयी है। वहीं, 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,654 हो गई है। 

महामारी की स्थिति में सुधार का संकेत

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 3,779 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि बृहस्पतिवार को उनकी संख्या 4,168 थी। शहर में बुधवार को कोविड-19 के 654 नये मरीज सामने आये थे और संक्रमण दर 0.88 फीसद थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि पिछले कई दिनों में संक्रमण दर एक फीसद से कम रही है जो यहां इस महामारी की स्थिति में सुधार का संकेत है। 

राष्ट्रीय राजधानी में 21-23 दिसंबर के दौरान रोजाना मामले 1000 से कम रहे। यहां 21 दिसंबर को 803, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नये मामले सामने आये। हालांकि 24 दिसंबर को 1063 नये मरीज सामने आये। उसके अगले दिन 25 दिसंबर को, 758, 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757, 28 दिसंबर को 564 नये मामले सामने आये। यहां 29 और 30 दिसंबर को क्रमश 703 और 677 नये मामले सामने आये। बृहस्पतिवार को 75,724 जांच होने के बाद 444 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

नए कोरोना स्ट्रेन की पुष्टि के बाद हड़कंप
वहीं दिल्ली के चार और लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि होने के बाद अब सरकार हरकत में आई है। इस नए वायरस को लेकर लोगों में हड़कंप है। इन मामलों के बाद दिल्ली में ब्रिटेन में पाए गए कोविड-19 के म्यूटैंट वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र 13 पर पहुंच गई है।

ब्रिटेन से लौटने वालों को सात दिन होम क्वारंटीन में रहना जरूरी
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए नए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे उन्हें तो आइसोलेट किया जाएगा। जो लोग कोरोना निगेटिव पाए जाएंगे उन्हें सात दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन और फिर सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा।

ये भी पढ़ें

Coronavirus Vaccine Side Effects: Covid-19 टीका लेने के बाद महिला डॉक्टर को मारा लकवा, एक की हो चुकी है मौत

जिनके पास नहीं है एड्रेस प्रूफ वो ऐसे लगवाएं Coronavirus का फ्री टीका
81 वर्षीय महिला ने 35 साल के युवक से की शादी, सामने आई ये मुसीबत
MG Hector का यह खास मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail