Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, सामने आए 33 नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, सामने आए 33 नए मामले

बुलेटिन में बताया कि एक दिन पहले कुल 72,099 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 52,181 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 21,918 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गईं। इससे पहले 0.04 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ बृहस्पतिवार को 28 मामले और 0.08 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ बुधवार को 57 मामले सामने आए थे। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 17, 2021 17:46 IST
Delhi reports 33 new Covid-19 cases, 56 recoveries, 1 more death
Image Source : PTI दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.04 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने संक्रमण के कारण दिल्ली में मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले सात सितंबर को एक और 16 सितंबर को एक मरीज की मौत हुई थी। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,085 हो गई है। 

बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को नमूनों के संक्रमित पाए जाने की 0.04 प्रतिशत दर के साथ कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। इसमे बताया गया है कि पूर्ववर्ती सप्ताहों में संक्रमित पाए गए 22 लोगों को भी बृहस्पतिवार को आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के पोर्टल पर शामिल किया गया। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 14,38,428 हो गए हैं, जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

बुलेटिन में बताया कि एक दिन पहले कुल 72,099 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 52,181 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 21,918 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गईं। इससे पहले 0.04 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ बृहस्पतिवार को 28 मामले और 0.08 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ बुधवार को 57 मामले सामने आए थे। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों की संख्या गिरकर 13 सितंबर को 17 रह गई थी और उस दिन किसी की मौत नहीं हुई थी तथा लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.04 प्रतिशत थी। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश ने कोरोना वैक्सीनेशन के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

वैक्सीनेशन  अभी जारी है और शाम 5 बजकर 15 मिनट तक ही 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। एक दिन में कभी भी न भारत में और न ही दुनिया के किसी और देश में इतनी ज्यादा संख्या में वैक्सीन नहीं दी गई है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय और भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर वैक्सीनेशन 2 करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया था और ऐसी संभावना है कि आंकड़ा अब ढाई करोड़ को भी पार कर सकता है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement