Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 300 से ज्यादा मामले आए, LG ने स्थिति का लिया जायजा

दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 300 से ज्यादा मामले आए, LG ने स्थिति का लिया जायजा

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 312 नए केस आए हैं और 3 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 05, 2021 19:42 IST
दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 300 से ज्यादा मामले आए, LG ने स्थिति का लिया- India TV Hindi
दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 300 से ज्यादा मामले आए, LG ने स्थिति का लिया जायजा

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है और अब देश की राजधानी दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 312 नए केस आए हैं और 3 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 59122 टेस्ट किए गए हैं। 

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में आए 312 नए कोरोना मामलों के बाद अब दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1779 तक पहुंच गई है, एक समय यह आंकड़ा 500 के भी नीचे आ गया था, लेकिन अब रोजाना फिर से भारी संख्या में नए केस देखने को मिल रहे हैं। 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जब से शुरुआत हुई है तब से लेकर अबतक दिल्ली में कुल 6.40 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और इस वायरस की वजह से दिल्ली में अबतक 10918 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग लगातार बढ़ाई गई है जिस वजह से पहले के मुकाबले दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर काफी कम है। दिल्ली कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और उससे निपटने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement