Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए कोरोना के 26 नए मामले, पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

दिल्ली में सामने आए कोरोना के 26 नए मामले, पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 40,532 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 22, 2021 20:07 IST
Delhi reports 26 Covid cases, no death in past 24 hours
Image Source : PTI राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

Highlights

  • दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है।
  • दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 40,532 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
  • वहीं कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के 7,100 से ज्यादा मामले आए हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है और संक्रमण के 26 नए मामले आए हैं। वहीं संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली। दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार लोगों की जान गई थी और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,692 हो गई है। इनमें 14.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 

बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 40,532 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 37,147 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोविड-19 के 297 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 126 गृह पृथक-वास में हैं। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 120 है। 

वहीं कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के 7,100 से ज्यादा मामले आए हैं और महज नवंबर के महीने में अभी तक करीब 5,600 मामले आ चुके हैं। स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर तक शहर में डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं। 

पिछले एक सप्ताह में शहर में करीब 1,850 नये मामले आए हैं, हालांकि डेंगू से फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है। मच्छर जनित बीमारी के संबंध में सोमवार को स्थानीय निकाय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 20 नवंबर तक शहर में डेंगू के कुल 7,128 मामले आए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे। 2015 में शहर में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले आए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement