Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना के 131 नए मामले आए, 22 फरवरी के बाद सबसे कम केस

Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना के 131 नए मामले आए, 22 फरवरी के बाद सबसे कम केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सोमवार (14 जून) को कोरोना के 131 नए मामले, 355 रिकवरी और 16 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 14, 2021 17:32 IST
दिल्ली में कोरोना के 131...
Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना के 131 नए मामले आए, 22 फरवरी के बाद सबसे कम केस

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सोमवार (14 जून) को कोरोना के 131 नए मामले, 355 रिकवरी और 16 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। दिल्ली में सोमवार (14 जून) को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नये मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण कुल मामलों की संख्या 14,31,270 हो गई है। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गयी है। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 24,839 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। 

दिल्ली में कोरोना के 3,226 सक्रिय मामले 

दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में कोरोना के 3,226 सक्रिय मामले हैं। वहीं अभी तक कुल 14,03,205 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 59,556 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 20,323,110 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसी के साथ दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़ कर 98.03 फीसदी हो गया है, अब तक कुल 14,03,205 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14,456 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 11,949 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 2,507 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई। राजधानी में अब तक 60,87,028 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है। कुल 46,44,127 को वैक्‍सीन की पहली डोज मिल चुकी है। वहीं, 14,42,901 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 59,556 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 47,357 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए। 12,199 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 20,323,110 टेस्‍ट करा चुकी है।

बता दें कि, दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार फिलहाल महानगर में कोविड-19 के 3226 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 960 घरों में ही पृथकवास में हैं। अबतक यहां 14,31,270 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गये जिनमें से 24,839 की जान चली गयी। शहर में 14.03 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

दिल्ली में रविवार को 255, शनिवार को 213, शुक्रवार को 238, गुरुवार को 305 तथा बुधवार को 337 नये मामले सामने आये थे। शहर में इस संक्रमण से रविवार को 23, शनिवार को 28, शुक्रवार को 24, बृहस्पतिवार को 44 और बुधवार को 36 लोगों की जान चली गई थी। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर रविवार को 0.4, शनिवार एवं शुक्रवार को 0.3, गुरुवार को 0.4 एवं बुधवार को 0.5 फीसद रही। रविवार को यहां 59,556 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी थी। 

दिल्ली देश में आयी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में थी और इस लहर के दौरान बड़ी संख्या में रोजाना मामले सामने आये और बड़ी संख्या में लोगों ने जान भी गंवायी। यहां 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आये थे जो महामारी के फैलने के बाद से अबतक का सर्वाधिक रोजाना आंकड़ा है। शहर में 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 फीसद थी। तीन मई यहां सबसे अधिक 448 कोविड-19 मरीजों की जान चली गयी। पिछले कई दिनों से रोजाना मामले एवं संक्रमण दर घट रही है। पिछले दो सप्ताह से एक फीसद से भी कम संक्रमण दर है। ऐसे में रविवार को दिल्ली सरकार ने सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने और हर जोन में केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement