Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 1881 नए केस मिले

Delhi coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 1881 नए केस मिले

दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 1881 नए मामले आए जो कि बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में सबसे अधिक हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 28, 2021 20:24 IST
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 1881 नए केस मिले- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 1881 नए केस मिले

Delhi coronavirus latest update news: दिल्ली में  कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के 1500 से अधिक नए मामले आने के बाद चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार (28 मार्च) को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 1881 नए मामले आए जो कि बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं 9 और मौतों के साथ ही दिल्ली में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 11000 के पार पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 11,006 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के 7,545 एक्टिव केस 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,57,715 पहुंच गया है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.35 फीसदी पर आ गया है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 6,39,164 लोग ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 7,545 एक्टिव केस हैं। 

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार (28 मार्च) को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 79,936 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 53,422 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 26,514 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 14,403,030 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,58,054 टेस्ट किए गए हैं। 

delhi coronavirus cases latest update news

Image Source : TWITTER
delhi coronavirus cases latest update news

दिल्ली में लगातार बढ़ रही कंटेनमेंट जोन की संख्या

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1881 नए मरीज मिले हैं वहीं 9 और मरीजों की मौत हुई है। रविवार को 952 मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं आज 4237 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 1710 हो गई है।

ये भी पढ़ें:

Maharashtra Coronavirus: सीएम ठाकरे ने Lockdown लगाने को लेकर दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र में होगा 'खेला'? अमित शाह से मिले शरद पवार, संजय राउत ने कही ये बड़ी बात

स्कूल ने सूखे पेड़ को छह फुट की पेंसिल में किया तब्दील

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement