Delhi Coronavirus Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (25 मार्च) को कोरोना वायरस के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना के बेकाबू होते मामलों ने फिर से त्यौहारी मौसम में चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1,515 नए मरीज मिले हैं और 5 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 903 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,52,742 हो गई है। वहीं आज 2871 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 5,497 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,36,267 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 10,978 हो गई है।
इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.69 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन भी फिर से बढ़कर 1076 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 89,836 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 58,303 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 31,533 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 14146299 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,44,542 टेस्ट किए गए हैं।