Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए कोरोना वायरस के 4,524 नए मामले, 340 और मरीजों की मौत

दिल्ली में सामने आए कोरोना वायरस के 4,524 नए मामले, 340 और मरीजों की मौत

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही। दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 17, 2021 17:48 IST
Delhi registers 4,524 new COVID-19 cases, 340 more deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से 340 मरीजों की मौत हुई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही। दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के 4524 नए मामले सामने आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं। पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाकर 24 मई तक विस्तार दिए जाने की रविवार को घोषणा की थी और कहा था कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही है, जोकि नौ अप्रैल के बाद से सबसे कम दर्ज की गई है। नौ अप्रैल को संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत थी। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 53,756 नमूनों की जांच की गई, जोकि पिछले दिनों हुए नमूनों की जांच से अपेक्षाकृत कम संख्या रही। वहीं दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोरोना वायरस से 91,500 से ज्यादा मरीज उबरे हैं जबकि इस अवधि में कोविड-19 के 70,000 नए मामले आए हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामले नौ मई को 13.23 लाख से बढ़कर 16 मई को 13.93 लाख हो गए। इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की सख्या 12.17 लाख से बढ़कर 13.09 लाख हो गई। आंकड़ों के अनुसार, आठ मई के बाद से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। 

दिल्ली में रविवार को 9706 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे जबकि शनिवार को 11,592, शुक्रवार को 14,140, बृहस्पतिवार को 15,189, बुधवार को 14,071, मंगलवार को 13,583 और सोमवार को 13,306 लोगों ने संक्रमण को मात दी। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 6456 मामले दर्ज हुए जबकि शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement