Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में नहीं हुई किसी मरीज की मौत, 51 नए मामले आए

Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में नहीं हुई किसी मरीज की मौत, 51 नए मामले आए

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2021 16:41 IST
दिल्ली में बीते 24 घंटे में नहीं हुई किसी मरीज की मौत, 51 नए मामले आए
Image Source : AP FILE PHOTO दिल्ली में बीते 24 घंटे में नहीं हुई किसी मरीज की मौत, 51 नए मामले आए

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (29 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आए जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 70 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह तीसरी बार है जब 24 घंटों में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 18 और 24 जुलाई को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। गौरतलब है कि इस साल दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.33 प्रतिशत रही थी।

दिल्ली में कोरोना के अभी 554 सक्रिय मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 554 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,36,144 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में अबतक कुल 14,10,541 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से दिल्ली में अब तक 25,049 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 169 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 327 कोरोना मरीजों का हॉस्पिल में इलाज किया जा रहा है जबकि 7 मरीजों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है।

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 57804 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 11616 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 46188 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 9821525 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7320441 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 2501084 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 67368 टेस्ट किए गए

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 67368 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 46425 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 20943 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 23525771 टेस्‍ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 299 है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement