Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में एक घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश हुई, IMD को जारी करना पड़ा रेड अलर्ट

दिल्ली में एक घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश हुई, IMD को जारी करना पड़ा रेड अलर्ट

भारी बारिश के कारण लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मीनार क्षेत्र से प्राप्त दृश्यों में वाहन जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए, जबकि यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: July 31, 2024 23:09 IST
delhi heavy rain- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में भारी बारिश

दिल्ली में बुधवार को एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम कार्यालय को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा। मौसम कार्यालय ने कहा कि अचानक आई बाढ़ संबंधित राष्ट्रीय दिशा-निर्देश बुलेटिन में दिल्ली के उन क्षेत्रों की सूची भी दी गई है, जिन्हें सावधान रहने के लिए कहा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के अनुसार मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली में बादल फटा?

आईएमडी के अनुसार कम समय में अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने, विशेष रूप से एक घंटे में 100 मिलीमीटर वर्षा को “बादल फटना” माना जाता है। हालांकि, मौसम अधिकारियों की ओर से स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा, “आम लोगों को कम से कम असुविधा हो, यह सुनिश्चित करने के अलावा उन्हें कोचिंग सेंटरों समेत जलभराव की आशंका वाले स्थानों पर समस्याओं का विशेष रूप से समाधान करने की सलाह दी गई है।”

लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट समेत कई इलाके जलमग्न

आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का भी अनुमान है। आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। विभाग ने 'रेड' अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई करने और सतर्कता बरतने की बात कही गई है। भारी बारिश के कारण लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मीनार क्षेत्र से प्राप्त दृश्यों में वाहन जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए, जबकि यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे।

भारी जलभराव के कारण यातायात प्रभावित

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पुलिस ने कहा कि भारी जलभराव के कारण मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। एक परामर्श के अनुसार, जलभराव के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई है। लोथियन रोड से वाहनों को दूसरे रास्तों की ओर भेजा जा रहा है। यातायात पुलिस ने बताया कि एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आने वाले यात्री कोडिया पुल, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से सफर कर सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर भेजा

इस बीच, बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण शाम 7:30 बजे के बाद कम से कम 10 उड़ानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया। एक विमानन कंपनी ने ‘एक्स’ पर कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। विस्तारा कंपनी ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण पुणे-दिल्ली उड़ान संख्या यूके998 को लखनऊ की ओर भेजा गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement