नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार (17 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 4 और मरीजों की मौत हो गई तथा 91 लोग कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 621 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,35,478 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में अबतक कुल 14,09,830 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से दिल्ली में अब तक 25,027 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 87403 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें में से 62412 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 24991 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 9258675 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7070018 को वैक्सीन की पहली डोज और 2188657 को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।
दिल्ली में 24 घंटे में कुल 76421 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 76421 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 52490 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 23931 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 22725157 टेस्ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 422 है।
दिल्ली में कोविड-19 टीकों का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का
दिल्ली में शुक्रवार को करीब 87 हजार लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गयीं वहीं राष्ट्रीय राजधानी में टीकों का स्टॉक एक दिन से भी कम का भंडार बच गया है। यह दावा एक आधिकारिक बुलेटिन में किया गया है। कोविन पोर्टल के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 71 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में अब तक टीके की 92 लाख से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। कम से कम 21.88 लाख लोग टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं।
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह तक टीके की 2.67 लाख खुराकें शेष थीं जो एक दिन से भी कम समय में खत्म हो जाएगा। दिल्ली में सभी टीकाकरण केन्द्र मिलकर प्रतिदिन टीके की करीब 2.26 लाख खुराकें लगा सकते हैं, लेकिन पिछले सप्ताह मंगलवार को एक लाख से अधिक खुराकें लगाईं गयी थीं।