Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (31 जुलाई) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं, 56 रिकवरी और 1 मौत हुई है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 31, 2021 18:02 IST
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (31 जुलाई) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं, 56 रिकवरी और 1 मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। 

दिल्ली में कोरोना के 581 एक्टिव केस 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 581 सक्रिय मामले (एक्टिव केस) हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,36,265 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में अबतक कुल 14,10,631 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से दिल्ली में अब तक 25,053 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 55738 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 13510 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 42228 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 9949768 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7347486 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 2602282 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 70355 टेस्ट किए गए

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 70355 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 47445 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 22910 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 23666237 टेस्‍ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 292 है। 

Delhi Corona update

Image Source : TWITTER
Delhi Corona update

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement