Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए Coronavirus के 386 नए मामले, कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप RGSSH पहुंची

दिल्ली में सामने आए Coronavirus के 386 नए मामले, कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप RGSSH पहुंची

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई। वहीं बीमारी के 386 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 12, 2021 17:22 IST
Delhi records 399 new Coronavirus cases, first flight with COVID-19 vaccines lands in National Capit
Image Source : PTI दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई। वहीं बीमारी के 386 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह जनवरी में नौवीं बार है जब दैनिक मामले 500 से कम आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए। एक जनवरी को दिल्ली में कुल 585 मामले दर्ज किए गए, जबकि दो जनवरी को 494 नए, तीन जनवरी को 424, चार जनवरी को 384, पांच जनवरी को 442, छह जनवरी को 654, सात जनवरी को 486, आठ जनवरी को 444, नौ जनवरी को 519, 10 जनवरी को 399 मामले सामने आए।

11 जनवरी को शहर में कोविड-19 के 306 नए मामले आए, जो सात महीने से अधिक समय में सबसे कम है। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मंगलवार को घटकर 3,179 रह गई, जो पिछले दिन 3,354 थी। कोविड-19 संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 38,706 आरटी-पीसीआर जांच और 37,207 रैपिड एंटीजन जांच सहित पिछले दिन की गईं 75,913 जांचों के बाद ये 386 नए मामले सामने आए। 

बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,892 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बीच, कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेपच दिल्ली के केंद्रीय भंडारण केंद्र, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार दोपहर को पहुंच गई। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए कई सरकारी और निजी अस्पतालों समेत 89 केंद्रों को चुना है। टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा।

पहले अधिकारियों ने बताया था कि कोविशील्ड की 2.54 लाख से अधिक खुराक आरजीएसएसएच पहुंचायी जाएंगी। इस टीके को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय एवं ब्रिटिश स्वीडिश कंपनी आस्ट्रेजेनेका ने विकसित किया है और उसका उत्पादन सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कह, ‘‘आरजीएसएसएच के भंडारण केंद्र में टीके की करीब 50000 शीशियां रखी जा सकती हैं और उसे तापमान नियंत्रित माहौल में रखने के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं।’’ वहां से ये टीके कड़ी सुरक्षा में विशेष वाहनों से टीकाकरण केंद्रो पर पहुंचाये जायेंगे। 

ये भी पढ़ें

चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC से वापस बुलाये अपने 10 हजार सैनिक, जानें वजह
कैफे में दिया सैंडविच का ऑर्डर, सामने आया तो उड़ गए होश; वीडियो वायरल

81 वर्षीय महिला ने 35 साल के युवक से की शादी, सामने आई ये मुसीबत
MG Hector का यह खास मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement