Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 27,047 नए मामले आए, 375 और मरीजों की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 27,047 नए मामले आए, 375 और मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार (30 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 27047 नए मामले आए जबकि 375 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 30, 2021 23:25 IST
दिल्ली में कोरोना के 27,047 नए मामले आए, 375 और मरीजों की मौत
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना के 27,047 नए मामले आए, 375 और मरीजों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार (30 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 27047 नए मामले आए जबकि 375 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25,288 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 99,361 तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 32.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 11,49,333 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अबतक कुल 10,33,825 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 99361 और अबतक कुल 16147 लोगों की मौत शामिल है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.69 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 99361 है। दिल्ली में होम आईसोलेशन में 51,616 रोगियों को रखा गया है।

Delhi Coronavirus 30 April 2021

Image Source : TWITTER
Delhi Coronavirus 30 April 2021

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 82745 लोगों के कोरोना सैंपल के टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 62734 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 20011 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 17151785 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 902725 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 37223 हो गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement