नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (29 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 24,235 नए मामले आए जबकि 395 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में 25,615 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 97,977 हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 11,22,286 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अबतक कल 10,08,537 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 97977 और अबतक कुल 15772 लोगों की मौत शामिल है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.82 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 97,977 है। दिल्ली में होम आईसोलेशन में 53,440 रोगियों को रखा गया है।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 73851 लोगों के कोरोना सैंपल के टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 54600 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 19,251 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 17069040 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 898370 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 35924 हो गई है।