नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी में मंगलवार को 101 नये मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 0.10 से आंशिक रूप से बढ़कर 0.15 हो गई।
वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,971 पहुंच गई। सोमवार को शहर में 59 नये मामले सामने आए थे, जो इस साल किसी एक दिन की सबसे कम संख्या थी।
वहीं एक्टिव मामले 1 मार्च के बाद सबसे कम यानी 4 महीने के निचले स्तर पर हैं। 1 मार्च को 1404 एक्टिव कोरोना मामले थे। अब इनकी संख्या 1531 है। कोरोना रिकवरी रेट 98.15% हो गया है। एक्टिव मरीज़ 0.10% रह गए हैं जबकि राजधानी में डेथ रेट 1.74% रह गया है।
पॉजिटिविटी रेट 0.15% है। पिछले 24 घंटे में 101 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 14,34,094 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 119 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 14,07,592 हो गई है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा