Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Weather: दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज, सोमवार को बारिश की संभावना

Delhi Weather: दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज, सोमवार को बारिश की संभावना

Delhi Weather: आईएमडी (IMD) के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार को बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना है।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published on: July 10, 2022 20:17 IST
Delhi Weather Forecast- India TV Hindi
Image Source : ANI Delhi Weather Forecast

Highlights

  • रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा
  • अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है
  • अगले कुछ दिन बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस ऋतु के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। वहीं, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी। 

रविवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

IMD ने दी गई जानकारी में बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में रिलेटिव ह्यूमिडिटी 66 से 89 प्रतिशत के बीच रही। आईएमडी (IMD) के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार को बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना है। 

इसी प्रकार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान (Forecast) है। दिल्ली (Delhi) में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) संतोषजनक स्तर पर रहा

आईएमडी (IMD) के अनुसार अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और रिसर्च सिस्टम (सफर) के मुताबिक सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 86 यानी संतोषजनक स्तर पर था। 
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement