नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में कोरोना संक्रमित होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से राजधानी दिल्ली में 15 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना की वजह से मारने वालों की संख्या 303 पहुंच गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं और 310 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं। राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है, इसमें ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके 7,264 मामले और 303 मौतें शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली सरकार ने कई छूट दे रखी है। 24 घंटे में 310 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7264 हो गई है। 7690 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
होम आइसोलेशन में हैं करीब 4000 मरीज
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, घर में रहकर इलाज (होम आइसोलेशन) कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी 3770 होम आइसोलेशन में हैं। एक दिन पहले तक यह आंकडा 3421 था। स्पष्ट है कि ज्यादातर नए मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं। बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि मृतकों की सूची में वही लोग शामिल हैं जिनकी मौत प्राथमिक तौर पर कोरोना वायरस की वजह से हुई है। यह संख्या मृत्यु लेखा-जोखा समिति द्वारा विभिन्न अस्पतालों से हासिल किए गए आंकड़ों के आधार पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 27 मई सुबह 8 बजे तक के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना के चलते 4337 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से 64,426 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अभी सक्रिय मामले 83004 हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 6387 नए मामले और 170 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं। सबसे ज्यादा 54,758 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद 17,728 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 14,821 मामले हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में कोविड -19 केसों की संख्या 15,257 है।