नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई तक मौसम की मार पड़ी है। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक जाम है। दफ्तर जाने का वक्त है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली में सड़कों पर तो पानी जमा ही है दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाली NH-24 पर भी पानी भर गया है।
बारिश की वजह से दिल्ली में मौसम का मिज़ाज बदल गया है। झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में रात से ही हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली के आईटीओ वाले इलाके में पानी भरने लगा है। आईटीओ से लेकर प्रगति मैदान तक सड़कों पर पानी भर गया है। कई जगह सड़क पर घुटने तक पानी भरा हुआ है।
दिल्ली में कहां-कहां जाम?
- ITO
- प्रगति मैदान
- DND फ्लाइ-वे
- मोती बाग
- INA
- धौलाकुआं
बारिश से बुरा हाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का नहीं है गुजरात से भी हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। वलसाड में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा। कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी भर गया। वलसाड शहर की कई कॉलोनियां डूब गई। वलसाड के उमरगाम में 232 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया है। वलसाड समेत दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में मौसम विभाग ने कल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और 21 जुलाई तक समंदर के किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है।