Highlights
- 1 सितंबर से शराब के निजी ठेके होगें बंद
- 500 दुकानें खोलने का प्लान बना रही दिल्ली सरकार
- अब ऐप जरिए मिलेगी ठेके की जानकारी
Delhi: राजधानी दिल्ली में आज यानी 1 सितंबर से शराब (Liquor) के निजी (प्राइवेट) ठेके बंद रहेंगे। इसका कारण है कि दिल्ली में पिछले साल लागू की गई नई शराब नीति (New Liquor Policy) का कल (31 अगस्त) आखिरी दिन था। इसलिए स्टॉक खत्म करने के लिए दिल्ली में निजी शराब की दुकानों पर एक बोतल पर एक बोतल फ्री मिल रही है। राजधानी में शराब की निजी दुकानों की जगह अब दिल्ली सरकार के 300 से ज्यादा विक्रय केंद्र लेंगी। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से प्रभाव में आएगा।
500 दुकानें खोलने का प्लान बना रही दिल्ली सरकार
दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी चल रहे हैं जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस दिए गए थे। आबकारी अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा ठेकों के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की आपूर्ति में सुधार आएगा। दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी करीब 250 निजी ठेके हैं जिनका स्थान 300 से अधिक सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे। आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने का प्लान है।’’
अब ऐप जरिए मिलेगी ठेके की जानकारी
आबकारी विभाग का एक मोबाइल ऐप भी सितंबर से शुरू हो जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों की जगह और उनके खुलने एवं बंद होने के समय की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में शराब घर तक पहुंचाने की पॉलिसी थी। हालांकि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा नई आबकारी नीति की CBI से जांच की सिफारिश के बीच ही दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस लेने का फैसला किया। दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में नई शराब नीति लागू की थी जिसका विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था।