Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: सांसों पर प्रदूषण का संकट बरकरार, AQI गंभीर श्रेणी में

दिल्ली: सांसों पर प्रदूषण का संकट बरकरार, AQI गंभीर श्रेणी में

आईएमडी के मुताबिक 30 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक गिर सकता है।

Edited by: IANS
Published : December 24, 2021 11:29 IST
 सांसों पर प्रदूषण का...
Image Source : PTI  सांसों पर प्रदूषण का संकट बरकरार

Highlights

  • आईएमडी के मुताबिक 30 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव बना रहेगा
  • अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक गिर सकता है
  • मौसम विभाग ने भी 26, 27 और 28 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की भविष्यवाणी की है

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह आसमान मुख्य रूप से साफ रहा और सुबह 9.30 बजे तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान 7 और 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी के मुताबिक 30 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक गिर सकता है।

मौसम विभाग ने भी 26, 27 और 28 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की भविष्यवाणी की है। पूवार्नुमान के अनुसार, 26 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, 27 दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ बादल छाए रहेंगे और 28 दिसंबर को बारिश या गरज के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की आशंका है।

सापेक्षिक आद्र्रता आज सुबह 8.30 बजे 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) और गिरकर 411 यानि 'गंभीर' श्रेणी में आ गया है। हवा में पीएम10 और पीएम2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणियों में दर्ज किया गया। सुबह नौ बजे एक्यूआई 411 था। वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन के अनुसार, "हवा की गुणवत्ता में और सुधार होने की संभावना है, लेकिन 25 और 26 दिसंबर को यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगी।

प्रदूषण मापने का पैमाना-

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement