Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नहीं सुधर रहा दिल्ली का वायु प्रदूषण, दिसंबर के पहले ही दिन 'बहुत खराब श्रेणी' में पहुंचा AQI

नहीं सुधर रहा दिल्ली का वायु प्रदूषण, दिसंबर के पहले ही दिन 'बहुत खराब श्रेणी' में पहुंचा AQI

दिल्ली में पिछले दो महीनों से वायु प्रदूषण (Air Pollution) बना हुआ है। दिवाली के बाद से दिल्ली के वायु प्रदूषण की हालत और चिंताजनक हो गई थी। ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद भी इस वायु प्रदूषण में अभी कोई सुधार नहीं हुआ है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 01, 2024 8:37 IST, Updated : Dec 01, 2024 8:51 IST
दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोग परेशान- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोग परेशान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। दिसंबर के पहले दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में है। वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में कईं पाबंदियां पहले से लागू हैं। इसके बावजूद भी दो महीने बाद यानी दिसंबर के पहले दिन AQI लेवल 300 के पार है।

रविवार को दिल्ली का औसत AQI लेवल 311 दर्ज किया गया है। आनंद विहार में AQI लेवल 345 तक पहुंच गया। दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ा है। सुबह-सुबह फ्लाइट्स और ट्रेनें समय से देरी से चल रही हैं।

शनिवार को 346 रहा दिल्ली का औसत AQI

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार सातवें दिन शनिवार को भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 रहा। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अभी बहुत खराब श्रेणी में रहेगा दिल्ली का प्रदूषण

दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिकूल मौसम की वजह से अगले तीन दिनों तक शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 346 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को दर्ज किए गए 331 से थोड़ा अधिक रहा।

इन कैटेगरी में AQI को रखा गया

मालूम हो कि 0 से 50 के बीच का AQI "अच्छा", 51 और 100 के बीच का AQI "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच का AQI "मध्यम", 201 और 300 के बीच का AQI "खराब", 301 और 400 के बीच का AQI "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच का AQI "गंभीर" माना जाता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement