Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Politics: सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करने पर कांग्रेस ने केजरीवाल को घेरा, कहा- ये घटिया राजनीतिक हरकत

Delhi Politics: सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करने पर कांग्रेस ने केजरीवाल को घेरा, कहा- ये घटिया राजनीतिक हरकत

Delhi Politics: केजरीवाल द्वारा सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करने वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पहले इस मुद्दे पर केजरीवाल को शहीद भगत सिंह के रिश्तेदार हरभजन सिंह ढाथ ने घेरा था और अब इस मुद्दे पर कांग्रेस भी उनको घेरते हुए दिख रही है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 18, 2022 14:12 IST, Updated : Oct 18, 2022 14:12 IST
Sandeep Dikshit, Congress Leader
Image Source : FILE Sandeep Dikshit, Congress Leader

Highlights

  • सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करने पर केजरीवाल निशाने पर
  • कांग्रेस ने कहा- ये घटिया राजनीतिक हरकत
  • केजरीवाल ने शराब से जुड़ा सेक्टर निजी क्षेत्र को सौंप दिया: संदीप

Delhi Politics: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना शहीद भगत से किया जाना बहुत ही घटिया राजनीतिक हरकत है और इस बयान को उन्हें वापस लेना चाहिए। पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर जो आरोप लगाए हैं उसका उन्हें सबूत देना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को भी वीडियो रिकॉर्डिंग सामने लाना चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, 'यह बेहद शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी के मंत्री शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना महान शहीद भगत सिंह से की जा रही है। इससे ज्यादा घटिया राजनीतिक हरकत शायद ही कभी देखने को मिली होगी। इसकी हम घोर निंदा करते हैं।' 

उनका कहना था, 'हम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी से कहना चाहते हैं कि आपने राजनीति में हर तरह के निचले हथकंडे अपनाए हैं, लेकिन जिस स्तर पर आप आज पहुंचे हैं और शहीद भगत सिंह का नाम भ्रष्टाचारियों के साथ लिया है, यह बहुत ही घटिया हरकत है। इस कथन को वापस लेना चाहिए।'

केजरीवाल ने शराब से जुड़ा पूरा सेक्टर ही सरकार से हटाकर निजी क्षेत्र को सौंप दिया: संदीप

दीक्षित ने दावा किया, 'जो मुख्यमंत्री बार-बार कहता था कि किसी चीज का निजीकरण अपने में ही भ्रष्टाचार का प्रतीक है, उसने शराब से जुड़ा यह पूरा सेक्टर ही सरकार से हटाकर निजी क्षेत्र को सौंप दिया।' दीक्षित ने कहा, 'शराब नीति को उस वक्त बदला गया जब पंजाब और उत्तराखंड के चुनाव नजदीक थे। अगर यह नीति जनहित में थी तो इसे वापस क्यों लिया? वापस लेने का मतलब यह है कि यह नीति गलत थी।'

उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि जांच एजेंसियां ईमानदारी से काम करेंगी।' सिसोदिया द्वारा ‘ऑपरेशन लोटस’ का आरोप लगाए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री को इसका सबूत देना चाहिए। दीक्षित का कहना था, 'हम सीबीआई से कहते हैं कि जांच पूरी हो जाए तो पूछताछ का वीडियो रिकॉडिंग सामने लाएं।' उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा, 'इन लोगों ने इतने आरोप लगाए, लेकिन इनका कोई आरोप साबित नहीं हुआ। ऐसे में इनकी बातों को कैसे माना जाए।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail