![दिल्ली में बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटेगी दिल्ली पुलिस](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली में बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटेगी दिल्ली पुलिस। बिना मास्क पहने लोग जो लोग सड़क पर आएंगे उनका 500 रुपये का कटेगा चालान। आज ही LG ने ये अधिकार दिल्ली पुलिस को दिया है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 25004 तक पहुंच चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए है जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। वही दिल्ली में आज कोरोना की वजह से हुई मौत के आंकड़े में 44 का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली अबतक कोरोना से 650 लोगों की मौत हो चुकी है।