Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Jahangirpuri violence case: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार, अदालत ने कहा- हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रहा प्रशासन

Jahangirpuri violence case: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार, अदालत ने कहा- हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रहा प्रशासन

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप सिंह ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे को दरकिनार कर दिया है। संबंधित अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।'

Edited by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: May 09, 2022 12:01 IST
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार

Highlights

  • जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार
  • हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रही पुलिस: कोर्ट
  • वरिष्ठ अधिकारियों ने मुद्दे को किया दरकिनार: कोर्ट

Jahangirpuri violence case: दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि दिल्ली पुलिस पिछले महीने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अनधिकृत जुलूस को रोकने में 'पूरी तरह नाकाम' रही। अदालत ने जमानत के लिए दी गई कई याचिकाओं को खारिज करते हुए यह बात कही। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप सिंह ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे को दरकिनार कर दिया है। संबंधित अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।' उन्होंने अवैध गतिविधियों को रोकने में पुलिस की भूमिका को संतोषजनक नहीं बताते हुए कहा कि, 'अगर उनकी कोई मिलीभगत है तो उसकी भी जांच की जानी चाहिए।' 

आगे न्यायाधीश ने कहा कि, 'राज्य का यह स्वीकार करना सही है कि गुजर रहा अंतिम जुलूस गैरकानूनी था (जिस दौरान दंगे हुए) और इसके लिए पुलिस से पूर्व अनुमति नहीं ली गयी थी।' अदालत ने कहा कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हुए घटनाक्रम और दंगे रोकने तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन की भूमिका की जांच किए जाने की आवश्यकता है। उसने कहा कि प्राथमिकी की सामग्री से पता चलता है कि जहांगीरपुर में पुलिस थाने के स्थानीय कर्मियों के साथ ही अन्य अधिकारी भी अवैध जुलूस को रोकने के बजाय रास्ते में इसके साथ थे।

न्यायाधीश ने कहा, 'ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस शुरुआत में ही इस अवैध जुलूस को रोकने तथा भीड़ को तितर-बितर करने के बजाय पूरे रास्ते भर उनके साथ रही। बाद में दो समुदायों के बीच दंगे हुए।' अदालत उन जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दावा किया गया कि आरोपियों को झूठा फंसाया गया है और वे घटना के दिन मौके पर मौजूद नहीं थे। जमानत याचिकाओं को खारिज करते हुए अदालत ने यह भी कहा कि मामले में जांच अब भी चल रही है और दंगों में कथित तौर पर शामिल कई अपराधियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement