नई दिल्ली: स्टंट करने और उपद्रव मचाने वाले बाइक सवारों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक खास अभियान चलाया था। इस अभियान को दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ का नाम दिया गया और इसके तहत 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुआ यह ऑपरेशन एक जनवरी की सुबह समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके तहत ऐसे बाइक सवारों पर नकेल कसी जो अवैध रूप से बदले हुए साइलेंसर का इस्तेमाल करते थे जिससे बहुत तेज आवाज निकलती थी।
इन बाइक सवारों के खिलाफ चला ऑपरेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बदले हुए साइलेंसर और स्टंट करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ की। दिल्ली पुलिस के इस ऑपरेशन की जद में वे बाइक सवार भी आए जिन्होंने जमकर उपद्रव मचाया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया, ‘यह ऑपरेशन 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुआ और एक जनवरी की सुबह समाप्त हुआ।’ पुलिस ने लापरवाही से बाइक चलाने वाले, खासकर बदले हुए साइलेंसर वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से निपटने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया था।
‘कई आरोपियों की स्टंट को लेकर काउंसलिंग’
पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘अभियान के तहत 35 बाइक सवारों पर मोटर वाहन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं का उल्लंघन करने के लिए केस दर्ज किया गया। ये अपराधी अवैध रूप से बदले हुए साइलेंसर का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे बहुत तेज आवाज निकलती थी और अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खतरनाक स्टंट करते थे।’ उन्होंने बताया कि कई आरोपियों की स्टंट आदि को लेकर काउंसलिंग भी की गई। पुलिस के अनुसार, नववर्ष की पूर्व संध्या पर अवैध गतिविधियों के लिए 673 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, 131 गाड़ियां जब्त की गईं और 93 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।