Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. लेडी सब इंस्पेक्टर ने FB पर की रेप के आरोपी से दोस्ती, फिर ऐसे पहुंचाया जेल

लेडी सब इंस्पेक्टर ने FB पर की रेप के आरोपी से दोस्ती, फिर ऐसे पहुंचाया जेल

दिल्ली पुलिस ने रेप के एक मामले में आरोपी को सोशल मीडिया के जरिए गिरफ्तार किया।

Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Published : August 02, 2021 11:16 IST
लेडी सब इंस्पेक्टर ने...
Image Source : INDIA TV लेडी सब इंस्पेक्टर ने FB पर की रेप के आरोपी से दोस्ती, फिर ऐसे पहुंचाया जेल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रेप के एक मामले में आरोपी को सोशल मीडिया के जरिए गिरफ्तार किया। दरअसल एक 16 साल की नाबालिग लड़की का अबॉर्शन कराने के लिए उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर गए थे जैसे ही डॉक्टर को पता चला कि नाबालिग लड़की गर्भवती है और परिवार वाले उसका अबॉर्शन कराना चाहते हैं तो डॉक्टर इस पूरे मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस ने परिवार वालों से बात की लेकिन परिवार वाले बदनामी के डर के कारण इस मामले में कोई शिकायत नहीं करना चाहते थे।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद पीड़ित परिवार जैसे तैसे शिकायत करने को तैयार हुआ और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती का काम यह था कि उसके पास ना तो आरोपी की कोई तस्वीर थी और ना ही पीड़िता को यह पता था कि आरोपी कहां रहता है। जब पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए कोई मजबूत कड़ी हाथ नहीं लग रही थी तो दिल्ली पुलिस ने अपनी एक महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका को इस केस को सुलझाने में लगाया।

दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने आरोपी को फेसबुक पर ढूंढना शुरू क दिया। जब सब इंस्पेक्टर प्रियंका को आरोपी का प्रोफाइल फेसबुक पर दिखा तो उसने उसे फेसबुक पर अप्रोच किया और फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की। फेसबुक के जरिए जब प्रियंका ने आरोपी का विश्वास जीत लिया और उससे दोस्ती कर ली तो उसे महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया। पुलिस के मुताबिक जैसे ही आरोपी रेस्टोरेंट में महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका से मिलने के लिए पहुंचा वैसे ही दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement