Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में नया साल मनाने जाएं तो गाड़ी कहां पार्क करें, किस रोड पर होगा डायवर्जन? जानें सब कुछ

दिल्ली में नया साल मनाने जाएं तो गाड़ी कहां पार्क करें, किस रोड पर होगा डायवर्जन? जानें सब कुछ

Delhi Traffic Advisory For New Year Eve: दिल्ली में नए साल मनाने के लिए पहुंचने वालों के लिए कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कुछ जगहों पर रूट डायर्जन भी लागू रहेंगे। जाम से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करेंगे।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 29, 2023 10:10 IST, Updated : Dec 29, 2023 10:21 IST
दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Image Source : FILE- ANI दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory For New Year Eve: दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर रेस्तरां, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि नए साल पर सड़कों पर भीड़भाड़ हो सकती है। इस वजह से कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इसके साथ ही लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

यहां पर उमड़ सकती है भीड़

  1. सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
  2. इटोज होटल, क्राउन प्लाजा होटल
  3. डिफेंस कॉलोनी क्लब
  4. नेहरू प्लेस
  5. सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत
  6. साउथ एक्सटेंशन मार्केट
  7. कुतुब मीनार
  8. प्रौमॅनेड मॉल
  9. रेडिसन ब्लू होटल महिपाल पुर
  10. जनक पूरी जिला केंद्र
  11. क्लब रॉड, पंजाबी बाग
  12. भैरा एन्क्लेव
  13. एम2के मॉल रोहिणी
  14. पीतम पुरा
  15. हडसन लेन
  16. कमला नगर
  17. विकास मार्ग
  18. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
  19. लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया
  20. गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस सैदुल्लाज़ाब
  21. छतरपुर
  22. डीएलएफ एम्पोरिया मॉल
  23. एयरोसिटी
  24. तिलक नगर मार्केट
  25. पीवीआर विकास प्री सिटी सेंटर मॉल, रोहिणी
  26. अशोक विहार
  27. मुखर्जी नगर
  28. करोल बाग
  29. ईडीएम मॉल
  30. वसंत कुंज मॉल
  31. एम एंड एन ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश
  32. आईएनए मार्केट
  33. हौज़ खास गांव
  34. चंपा गली
  35. एम्बिएंस मॉल ग्रांड होटल
  36. वेगास मॉल द्वारका
  37. राजौरी गार्डन
  38. ज्वालाहेरी मार्केट
  39. पीवीआर नारायणा
  40. नेताजी सुभाष प्लेस
  41. मॉडल टाउन
  42. सिविल लाइंस
  43. क्रॉस रिवर मॉल, शाहदरा
  44. कनॉट प्लेस

यहां पर रूट डायवर्ट रहेंगे

 गोल चककर मंडी हाउस, गोल चककर बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल चककर गोल मार्केट , गोल चककर जी.पी.ओ., पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन , गोल चककर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।। कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

पार्किंग व्यवस्था (कनॉट प्लेस के लिए)

गोल डाक खाना के पास , काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग , भाई वीर सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास। कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक। मिंटो रोड के पास डी.डी. यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पर ,  पंचकुड़यां रोड के पास आर. के. आश्रम मार्ग पर, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर। के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन-फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग पर, साथ ही के.जी.मार्ग-सी हेक्सागोन की ओर, गोल चककर बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड , रायसीना रोड, गोल मार्केट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड के साथ और आर के आश्रम रोड पर। गोल चककर बूटा सिंह के पास जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर। 

 पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉटप्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए (दक्षिणी दिल्ली से)

 राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, रानी झाँसी रोड, गोल चककर झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड, गोल चककर जीपीओ काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड, गोल चककर झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड,गोल चककर विंडसर प्लेस- फिरोजशाह रोड- मंडी हाउस 'डब्ल्यू प्वाइंट- 'ए' प्वाइंट- डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग। 

कनॉट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित रहेगा। मोटर चालक अजमेरी गेट की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार ले सकते हैं। पहाड़ गंज- शीला सिनेमा या अजमेरी गेट - जे.एल.एन. मार्ग की ओर से बी.एस. जेड. मार्ग - दिल्ली गेट के माध्यम से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।

 उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए सुझाए गए मार्ग

मोटर चालकों को उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड या आश्रम तक पहुंचने के लिए दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर और इसके विपरीत या आईएसबीटी, रानी झाँसी मार्ग, पंचकुइयां टोड रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और उससे आगे के माध्यम से या रानी झाँसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड होते हुए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail