राजधानी दिल्ली में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। दरअसल यह मामला है दिल्ली के जैतपुरा इलाके की। यहां एक शख्स की लाश टायर पंक्चर रिपेयरिंग की दुकान के भीतर मिली। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस को पीसीआर जब इस घटना की सूचना मिली तो दलबल के साथ पुलिस की टीम जैतपुरा इलाके में घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस तलाशी लेनी शुरू की तो पता चला कि पंक्चर दुकान के अंदर एक शख्स की लाश पड़ी है।
सिक्योरिटी गार्ड की मौत
पुलिस ने देखा किया मृतक के होठ, आंखों और हाथ पर चोट के निशान थे। छानबीन करने के बाद मृतक की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान गोपाल गुप्ता के रूप में की गई है, जिसकी आयु 48 वर्ष थी। पुलिस ने बताया कि मृतक एक सिक्योरिटी एजेंसी के लिए सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। फिलहाल उसकी तैनाती मीठापुर चौक पर ट्रैफिक मार्शल के तौर पर की गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। देर रात वह इसी टिन शेड में नशे की हालत में सो गया। इस शेड में उसका साथी राजेश उर्फ सोनू भी सो रहा था।
क्या चूहों के काटने से हुई मौत
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के मुताबिक यह घटना हत्या का नहीं लग रहा है। दरअसल मृतक के शरीर पर जो चोट के निशान हैं, उसे चूहों के कुतरने का बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के दोस्त का बयान भी दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। हालांकि मृतक के मरने के बाद जब यह बताया गया कि मृतक के शरीर पर चूहों के कुतरने के निशान थे। ऐसे में अब यह चर्चा होने लगी है कि क्या चूहों के काटने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई है या कुछ और वजह है।