Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सिविल सर्विसेज परीक्षा किया पास, आठवें प्रयास में मिली सफलता

दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सिविल सर्विसेज परीक्षा किया पास, आठवें प्रयास में मिली सफलता

सिविल सेवा परीक्षा-2022 में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए जिनमें 613 पुरुष और 320 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Reported By: Bhasha
Updated on: May 24, 2023 0:01 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित किए जिसमें दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल राम भजन कुमार (34) ने अपने आठवें प्रयास में 667वीं रैंक हासिल की। साइबर सेल पुलिस थाने में तैनात कुमार उन 933 उम्मीदवारों में से एक हैं जो इस परीक्षा में सफल हुए। 

एक सपने के सच होने जैसा 

सिविल सेवा परीक्षा-2022 में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए जिनमें 613 पुरुष और 320 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। कुमार ने कहा कि परीक्षा के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उन्हें परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के शुभकामना संदेश मिलने लगे। उन्होंने कहा, "यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह मेरा आठवां प्रयास था। चूंकि मैं ओबीसी श्रेणी से हूं इसलिए मैं नौ प्रयासों के लिए योग्य हूं और मेरे पास एक आखिरी मौका बचा था। अगर मैं इस बार सफल नहीं हुआ होता तो मैं अगले प्रयास की तैयारी में जुट जाता।" 

उन्होंने आगे कहा, ‘दरअसल, मैं अपनी रैंक में सुधार करने के लिए 28 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में फिर से शामिल हो रहा हूं।ट कुमार ने अपने पिछले प्रयास के बाद फिर से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने  कहा, "मैं सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा की तैयारी कर रहा था कि मैं और बेहतर कर सकूं।"

मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था। मैं राजस्थान के एक गांव से आता हूं। मेरे पिता एक मजदूर थे। मैंने देखा है कि मेरे परिवार ने हमें शिक्षित करने और हमारी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कितना संघर्ष किया है। हमने तब कभी उम्मीद नहीं खोई थी। जब मुझे मौका मिला तो मैंने सोचा कि मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement