नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। दोनों नेताओं की मॉर्फ फोटो का इस्तेमाल किया गया था। आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि पार्टी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ये FIR दर्ज की हैं।
किस-किस मामले में की गई FIR?
पहली FIR: प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट
पहली एफआईआर में आम आदमी पार्टी पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है। इस मामले में BNS की धारा 175, 336(2), 336(4), 353 और 299, IT act 2000 की धारा 66C और 66D, और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951 की धारा 123(4) के तहत FIR दर्ज की गई है।
दूसरी FIR में आम आदमी पार्टी पर गृहमंत्री की आवाज से छेड़छाड़ का आरोप
दिल्ली पुलिस ने दूसरी FIR 13 जनवरी को दर्ज की है। इस FIR में आम आदमी पार्टी पर गृहमंत्री की "मॉर्फ की गई आवाज" का इस्तेमाल कर पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है। एफआईआर के मुताबिक इस पोस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी पर गृहमंत्री की छवि खराब करने का आरोप है।
तीसरी FIR के मुताबिक आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि 9 और 10 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मॉर्फ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिससे प्रधानमंत्री की छवि खराब करके की कोशिश की गई।
चौथी FIR के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राम गुप्ता पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास को "राजमहल" कहने और उसमें लग्जरी कमरों के होने का दावा करने का आरोप है। FIR के मुताबिक राम गुप्ता ने प्रधानमंत्री के आवास के नवीनीकरण पर 2,700 करोड़ रुपये खर्च होने की जानकारी शेयर की जो तथ्यों के मुताबिक गलत है।
सीएम आतिशी के खिलाफ भी FIR
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया है। इस सीट पर आतिशी के खिलाफ भाजपा के रमेश विधूड़ी चुनाव मैदान में है। जबकि कांग्रेस ने अल्का लांबा को आतिाशी के खिलाफ टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इमामों को दी सैलरी, 17 महीनों से रुका हुआ था पेमेंट
AAP और कांग्रेस आमने-सामने, शहजाद पूनावाला बोले- छोटे मियां, बड़े मियां की लड़ाई शुरू हो गई