Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज की, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर शेयर किए थे वीडियो

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज की, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर शेयर किए थे वीडियो

आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से कई वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Shakti Singh Published : Jan 13, 2025 22:59 IST, Updated : Jan 14, 2025 6:23 IST
aam Aadmi Party
Image Source : PTI आम आदमी पार्टी

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आम आदमी पार्टी के हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने इन वीडियो पर आपत्ति जताई। इसके बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह पर कई आरोप लगाए थे।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता लागू होने पर नेताओं को भाषण और चुनाव प्रचार के दौरान विशेष ध्यान रखना होता है। किसी भी तरह के भड़काऊ भाषण या दूसरे नेता की छवि खराब करने की कोशिश पर चुनाव आयोग एक्शन ले सकता है।

आप ने बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बांग्लादेशी नागरिकों को देश के अंदर कौन बसा रहा है। बांग्लादेश के नागरिक पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों की सीमा से देश के अंदर कैसे दाखिल हो रहे हैं। यहां आने के बाद झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक कैसे पहुंच रहे हैं। इससे पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेता मोहिंदर गोयल को लेकर दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। मोहिंदर गोयल पर बांग्लादेशी नागरिकों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने के आरोप हैं। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दावा किया कि बांग्लादेश के 26 अवैध प्रवासियों के आधार फॉर्म पर मोहिंदर गोयल और जय भगवान के हस्ताक्षर मिले हैं।

दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान

चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 77 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान कराने का फैसला किया है। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के लिए आखिरी दिन 17 जनवरी है। 18 जनवरी को उम्मीदवारों की छटनी होगी और नाम वापस लेने के लिए 20 जनवरी आखिरी दिन है। पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। 10 फरवरी तक चुनाव पूरी तरह संपन्न हो जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement