नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार, जौहरीपुर इलाके में 25 और 26 फरवरी, 2020 को दंगे हुए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। दरअसल 27 फरवरी की सुबह तीन शव जौहरी पुर के नाले में शाम को एक शव दिल्ली पुलिया ने बरामद किया था। इसके बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद इसकी जांच को क्राइम ब्रांच की SIT को सौंप दिया गया।
क्राइम ब्रांच की SIT की जांच में सामने आया कि 25 और 26 फरवरी की रात में एक "व्हाट्सएप" ग्रुप बनाया गया था इस "व्हाट्सएप" ग्रुप में 125 सदस्य थे। इस ग्रुप के 2 एक्टिव सदस्यों को SIT ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जब SIT ने इन दोनों के मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि 25 फरवरी को एक "व्हाट्सएप" ग्रुप बनाया गया था जिसमे कुछ ही लोग मेसेज भेज रहे थे और ग्रुप के बाकी सदस्य दंगो में शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था।