Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पिता को कोरोना होने का शक-बेटी ने बना ली दूरी, पुलिस कांस्टेबल ने 'मसीहा' बनकर की सहायता

पिता को कोरोना होने का शक-बेटी ने बना ली दूरी, पुलिस कांस्टेबल ने 'मसीहा' बनकर की सहायता

कोरोना काल के इस संकट मे अपनों ने साथ छोड़ दिया तो ऐसी स्थिति में दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल मसीहा बन कर सामने आया। दिल्ली के राजेन्द्र नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजू राम ने बुजुर्ग की मदद की।

Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Published : April 19, 2021 11:53 IST
पिता को कोरोना होने का...
Image Source : PTI पिता को कोरोना होने का शक-बेटी ने बना ली दूरी, पुलिस कांस्टेबल ने 'मसीहा' बनकर की सहायता

नई दिल्ली: देश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के बीच अपने ही अपनों से दूरी बना रहे हैं। पत्नी, पति, बेटा-बेटी, दामाद सरीखे रिश्ते मौत की खामोशी की भेंट चढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से हो रही मौत रिश्तों को भी कई बार निगल जा रही है। कुछ मजबूरी में और कुछ डर के मारे अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे है। कोरोना काल के इस संकट मे अपनों ने साथ छोड़ दिया तो ऐसी स्थिति में दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल मसीहा बन कर सामने आया। दिल्ली के राजेन्द्र नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजू राम ने बुजुर्ग की मदद की। उसने ड्यूटी के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज निभाकर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया।  

दरसअल 80 साल के बुजुर्ग मुरलीधरन राजेंद्र नगर इलाके में रहते है। मुरलीधरन अकेले रहते है और इनकी तीन बेटियां है। एक बेटी दुबई में रहती है एक बेटी अजमेर में तो एक बेटी दिल्ली के कालकाजी में रहती है। रविवार की दोपहर मुरलीधरन की तबियत खराब हो गई। उन्हें सांस लेने और फेफड़ों में तकलीफ थी। मुरलीधरन के घर जब पुलिस पहुंची तो वह अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थे।

इसके बाद कांस्टेबल राजू ने सबसे पहले मुरलीधरन की बेटी जो कालका जी रहती है उसे फोन किया। इस पर बेटी का जवाब था कि वो नही आ सकती क्योंकि उनके पिता को कोरोना का शक है। वो खुद परेशान है। इसके बाद कांस्टेबल राजू ने पूरी जिम्मेदारी ली और बुजुर्ग मुरलीधरन को RML अस्पताल लेकर पहुंच गया।

अस्पताल प्रसाशन ने बताया कि बेड नहीं थे, काफी मशक्कत के बाद मुरलीधरन को इलाज के लिए RML में भर्ती कराया गया। शाम तक उनकी कोरोना की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement