Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ऑस्‍ट्रेलिया टी-20 लीग की कर रहे थे सट्टेबाजी, दिल्ली के करोल बाग में पकड़ा गया गैंग; 10 गिरफ्तार

ऑस्‍ट्रेलिया टी-20 लीग की कर रहे थे सट्टेबाजी, दिल्ली के करोल बाग में पकड़ा गया गैंग; 10 गिरफ्तार

करोल बाग के एक फ्लैट में ये सभी आरोपी ऑस्‍ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश के दौरान सट्टा लगवा रहे थे। आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। वे खासतौर पर बिग बैश लीग के मैचों के दौरान लाइव स्कोर और ऑड्स का इस्तेमाल कर रहे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 23, 2024 11:58 IST, Updated : Dec 23, 2024 11:59 IST
पुलिस ने 10 सट्टेबाजों...
Image Source : X पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही 'बिग बैश टी20 लीग' पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह संचालित करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह करोल बाग स्थित एक अपार्टमेंट से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी राजू वैष्णव, जाग्रत सैहनी, परवेस कुमार और उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी योगेश तनेजा, तरूण खन्ना, हरविंदर देओल तथा राजस्थान के मूल निवासी मनीष जैन, कुशल और गौतम दास के रूप में की गई।

कैसे चल रहा था सट्टेबाजी का खेल?

पुलिस के अनुसार, आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। वे खासतौर पर बिग बैश लीग के मैचों के दौरान लाइव स्कोर और ऑड्स का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने फर्जी खातों और तकनीकी साधनों का उपयोग किया। सट्टेबाजी रैकेट को ऑपरेट करने के लिए उन्होंने एक नेटवर्क तैयार किया था, जो दिल्ली और अन्य राज्यों में फैला हुआ था। यह नेटवर्क मुख्य रूप से हाई-प्रोफाइल लोगों और बड़े सट्टेबाजों को टारगेट करता था।

लाइव मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए अरेस्ट

डिप्टी पुलिस कमीश्नर संजय कुमार सैन ने बताया कि उन्हें राजू और उसके साथियों द्वारा करोल बाग के जोशी रोड से संचालित हो रहे गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे जोशी रोड स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि फ्लैट में तीन कमरे थे और उसमें राजू सहित 10 लोग रहते थे जहां वे लाइव मैच के दौरान लैपटॉप और मोबाइल फोन पर सट्टा लगाते पाए गए।

45 हजार रुपये में किराये पर लिया था फ्लैट

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह बिग बैश लीग 2024-25 में होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होने वाले सातवें टी20 मैच पर सट्टा लगा रहा था, जो सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि गिरोह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता था। ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए जाग्रत ने एक सट्टेबाजी वेबसाइट से मास्टर आईडी खरीदी थी।

डिप्टी पुलिस कमीश्नर ने बताया कि ग्रुप ऑफलाइन सट्टे स्वीकार करता था और उन्हें नोटपैड पर दर्ज करता था। उन्होंने बताया कि राजू ने यह फ्लैट 45,000 रुपये प्रति माह किराए पर लिया था।

यह भी पढ़ें-

मिनटों में करोड़ों का खेल? क्यों बॉलीवुड के कुछ सितारे करते हैं सट्टेबाजी प्रमोट, अब मुश्किल में नवाजुद्दीन

सट्टेबाजी से कमाई करेगा गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई, क्राइम कंपनी ने शुरू किया ऑनलाइन गेमिंग ऐप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement