Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बदमाशों ने DRDO के साइंटिस्ट को भी नहीं छोड़ा, सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कराकर हैक किया अकाउंट; 40 लाख रुपये ठगे

बदमाशों ने DRDO के साइंटिस्ट को भी नहीं छोड़ा, सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कराकर हैक किया अकाउंट; 40 लाख रुपये ठगे

DRDO के एक वैज्ञानिक ने ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट नंबर सर्च किया था और एक फर्जी कॉन्टैक्ट पर कॉल की थी। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए एक मैलवेयर भेजा गया, जिसे उन्होंने इंस्टॉल कर लिया, जिससे अनजाने में उनके बैंक खाते तक पहुंच हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 21, 2025 20:23 IST, Updated : Mar 21, 2025 20:23 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक वैज्ञानिक से 40 लाख रुपये की ठगी के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बैंक खातों को हैक करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एपीके फाइल भेजकर ऐसे करते थे ठगी

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने कहा, ‘‘आरोपी ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें समस्याओं के समाधान की आड़ में एंड्रॉइड पैकेज किट (एपीके) फाइल बताकर एक मैलवेयर को ‘इंस्टॉल’ करने के लिए राजी करते थे। इसके बाद फाइल पीड़ित व्यक्ति के डिवाइस तक रिमोट एक्सेस प्रदान करती थी, जिससे धोखेबाज बैंकिंग जानकारी, PAN (स्थायी खाता संख्या) कार्ड विवरण और CVV (कार्ड वेरिफिकेश वैल्यू) कोड सहित संवेदनशील वित्तीय विवरण चुरा सकते थे। इस मेथड का उपयोग करके, धोखेबाज ने लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा लिये।’’

यह जांच डीआरडीओ से रिटायर्ड एक वैज्ञानिक की इस शिकायत के बाद शुरू की गई थी कि धोखेबाजों ने उनकी बचत और सावधि जमा से 40 लाख रुपये निकाल लिए हैं। डीसीपी चौधरी ने कहा, ‘‘पीड़ित ने ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट नंबर सर्च किया था और एक फर्जी कॉन्टैक्ट पर कॉल की थी। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए एक मैलवेयर भेजा गया, जिसे उन्होंने इंस्टॉल कर लिया, जिससे अनजाने में उनके बैंक खाते तक पहुंच हो गई। सात दिनों में, आरोपी ने व्यवस्थित तरीके से उनके खाते से धनराशि ट्रांसफर कर ली। उनकी शिकायत के बाद, एक FIR दर्ज की गई और साइबर पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने गहन जांच शुरू की।’’

झारखंड के देवघर और राजस्थान के मेवात से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने धोखेबाजों का झारखंड के देवघर और राजस्थान के मेवात में पता लगाया। तकनीकी निगरानी से धोखेबाजों के संचालन के बारे में महत्वपूर्ण विवरण सामने आए। उन्होंने कहा कि जियो-लोकेशन ट्रैकिंग और खुफिया सूचनाओं के आधार पर, पुलिस ने छापेमारी की और चार लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इकबाल अंसारी, साजिद खान, सलमान खान और नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने पांच स्मार्टफोन बरामद किए हैं, जिनमें संदिग्ध डेटा है, जिसमें पीड़ितों के वित्तीय विवरण वाली एक्सेल शीट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि गिरोह ने इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल करके पूरे भारत में लोगों को निशाना बनाया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर न करें ये गलती, आपकी कमाई लूट लेंगे हैकर्स

Myntra के साथ हुआ बड़ा स्कैम, हैकर्स ने रिफंड सिस्टम में झोल का फायदा उठाकर लूटे करोड़ों

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement