Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस ने शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार, महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, मिलीं सैकड़ों तस्वीरें

दिल्ली पुलिस ने शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार, महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, मिलीं सैकड़ों तस्वीरें

दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने तुषार बिष्ट नाम के शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो खुद को अमेरिकी मॉडल बताकर महिलाओं को फंसाता था। वह फर्जी प्रोफाइल बना कर महिलाओं से प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 04, 2025 13:54 IST, Updated : Jan 04, 2025 13:54 IST
Delhi Police, Delhi Police Cyber Thug, Cyber Thug
Image Source : INDIA TV दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। पुलिस के मुताबिक, तुषार बिष्ट नाम के आरोपी ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी ID का इस्तेमाल कर Bumble, Snapchat और अन्य चैटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को अमेरिका बेस्ड मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती करता था, और लड़कियों का भरोसा जीतने के बाद वह उनसे प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मंगवाता था।

सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो मिले

पुलिस ने बताया कि जैसे ही लड़कियां उसे अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेजतीं, आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करता था। पुलिस के मुताबिक, अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती, तो वह धमकी देता था कि उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा या किसी को बेच देगा। गिरफ्तारी के बाद तुषार से पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। तुषार ने बताया कि उसने Bumble पर 500 और Snapchat और WhatsApp पर करीब 200 लड़कियों से संपर्क किया था। उसके मोबाइल में कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले हैं।

छात्रा ने दर्ज कराई थी शिकायत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रा ने बताया कि उसने जनवरी 2024 में Bumble ऐप पर एक शख्स से दोस्ती की थी। आरोपी ने खुद को अमेरिका बेस्ड मॉडल बताया और दोस्ती के बाद दोनों ने Snapchat और WhatsApp पर बात करनी शुरू की। धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा से उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगे और बाद में छात्रा की वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे। दबाव में आकर छात्रा ने थोड़ी रकम दे दी, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती गई। परेशान होकर छात्रा ने अपने परिवार को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शकरपुर का रहने वाला है तुषार बिष्ट

आरोपी तुषार बिष्ट दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल, 13 क्रेडिट कार्ड और कई लड़कियों का डेटा बरामद हुआ। तुषार ने BBA किया है और नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहा था। मामले की जांच जारी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement