Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज

पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज

दिल्ली पुलिस ने पंचशील पार्क में बुजुर्ग व्यवसायी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी मोती नगर से की, जहां वह बतौर रसोइया काम कर रहा था।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 29, 2024 12:39 IST, Updated : Nov 29, 2024 12:39 IST
Delhi police arrested murderer who killed an old man in panchsheel park in delhi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में बीते दिनों 65 वर्षीय व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अभय सिकरवार के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को दिल्ली के मोतीनगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी वहां रसोइए के तौर पर काम करता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी कई टीमों की व्यापक जांच के बाद की गई है।

पैसों की जरूरत, फिर चोरी करने घुसा आरोपी

उन्होंने कहा, 'घटना के बाद इलाके में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद सिकरवार की गिरफ्तारी संभव हो सकी।' पुलिस के मुताबिक, सिकरवार पहले उसी इमारत में सहायक के तौर पर काम कर चुका था। इससे उसे घर के नक्शे के संबंध में जानकारी थी। उसने चार साल पहले इसी इमारत की तीसरी मंजिल पर काम किया था। पुलिस ने बताया कि सिकरवार को अपनी महिला मित्र के लिए किराए पर फ्लैट लेने और कर्ज चुकाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। 

घटना की रात मृतक और आरोपी के बीच हुई थी हाथापाई

मृतक व्यवसायी रोहित कुमार यहां अकेले रहता था और सिकरवार ने उनके घर पर चोरी करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि घटना की रात अभय सिकरवार चोरी के इरादे से पहले तो  घर में घुसा। इस दौरान रोहित कुमार जाग गए और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद आरोपी ने कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद रोहित कुमार की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement