Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बिलाल और शोएब को दबोचा, फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी

दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बिलाल और शोएब को दबोचा, फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी

दिल्ली पुलिस ने मंगलवाल को नजफगढ़ रोड पर हुए एक एनकाउंटर के बाद बंबीहा गैंग से ताल्लुक रखने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने रानीबाग में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर फायरिंग की थी।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Oct 29, 2024 17:29 IST, Updated : Oct 29, 2024 17:29 IST
Delhi Police, Delhi Police Bambiha Gang, Delhi Police News
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बिलाल और शोएब नाम के दो बदमाशों को पकड़ा है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एनकाउंटर के बाद बंबीहा गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान बिलाल अंसारी और शोएब कुरैशी के रूप में हुई है। इन दोनों के ऊपर आरोप है कि इन्होंने दिल्ली के रानीबाग इलाके में बंबीहा गैंग के नाम पर फायरिंग करके रंगदारी मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ नजफगढ़ रोड पर हुई है। बदमाशों ने रोके जाने पर पुलिस पर फायरिंग की थी और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई।

बिजनेसमैन के घर के बाहर की थी फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों ही शूटरों को जेल से ही फायरिंग के निर्देश मिले थे। बिलाल और शोएब, दोनों ही जरायम की दुनिया में नए हैं और इन्होंने बंबीहा गैंग के नाम पर हाल ही में दिल्ली के रानीबाग इलाके में फायरिंग की थी और रंगदारी की मांग कर रहे थे। बता दें कि बदमाशों के जिस बंबीहा गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है वह लारेंस बिश्नोई का प्रतिद्वंद्वी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के घर के बाहर फायरिंग के दौरान एक पर्ची फेंकी थी जिस पर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे थे।

बिलाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात नजफगढ़ गंदा नाला इलाके में दोनों बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सतर्क हो गई थी। कुछ ही देर बाद दोनों बाइक पर आते हुए दिखाई दिए और जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवई की जिसमें एक बदमाश बिलाल अंसारी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बिलाल और शोएब दोनों को पकड़ लिया। घायल बिलाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दिल्ली पुलिस को उनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement