Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर और मेवात में करता था सप्लाई

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर और मेवात में करता था सप्लाई

दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 अवैध हथियार और 125 कारतूस बरामद किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 15, 2020 18:04 IST
अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर और मेवात में करता था सप्लाई
Image Source : ANI/TWITTER अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर और मेवात में करता था सप्लाई 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 अवैध हथियार और 125 कारतूस बरामद किया है। इस हथियार तस्कर ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर के अलावा मेवात क्षेत्र के बदमाशों को भी अवैध हथियार सप्लाई करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस  हथियार तस्कर की गिरफ्तारी कल रात की गई। पूछताछ के दौरान उसने सारे राज उगल दिये। उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने हथियारों को बरामद कर लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement