Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस एक्शन में, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया, हिमांशु भाऊ गैंग समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी

दिल्ली पुलिस एक्शन में, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया, हिमांशु भाऊ गैंग समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी

दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जाथेड़ी समेत कई गैंगेस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 13, 2024 9:11 IST, Updated : Nov 13, 2024 9:16 IST
Delhi Police - India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: गैंगेस्टर्स के आतंक को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है कि गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है और रातभर गैंगेस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वांटेड बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। 

दिल्ली में बाहरी दिल्ली के इलाके, द्वारका के इलाके, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला , कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीमों ने छापेमारी की है। गैंगस्टर से जुड़े शूटर्स और गुर्गों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

कई बदमाश हिरासत में

सूत्रों के मुताबिक, कई बदमाशों को हिरासत में भी लिया गया है। इन सभी से दिल्ली में हुई कई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गैंगस्टर ने ताबड़तोड़ अपने गुर्गों के जरिए फायरिंग और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस अपने एरिया में इन गैंगस्टर से जुड़े बदमाशों के घरों में छापेमारी कर रही है।

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स हुए थे गिरफ्तार

अक्तूबर 2024 में ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स को गिरफ्तार किया था। सभी शूटर्स पंजाब और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किए गए थे। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे। सूत्रों की मानें तो बाबा सिद्दकी केस में गिरफ्तार शूटर्स से भी स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है।

खबर ये भी सामने आई थी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उस पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोप पत्र दायर किया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement