Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News : संबित पात्रा ने साधा सिसोदिया पर निशाना, कहा-आपने भ्रष्टाचार किया, बच नहीं सकते

Delhi News : संबित पात्रा ने साधा सिसोदिया पर निशाना, कहा-आपने भ्रष्टाचार किया, बच नहीं सकते

Delhi News : संबित पात्रा ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया के घिरने के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है।

Reported By: Devendra Parashar @DParashar17
Published : Aug 24, 2022 15:21 IST, Updated : Aug 24, 2022 15:23 IST
Sambit Patra
Image Source : PTI Sambit Patra

Highlights

  • सवालों का सटीक जवाब देने में AAP सक्षम नहीं - पात्रा
  • हम प्रश्न पूछेंगे, मनीष बच नहीं सकते-पात्रा

Delhi News :  बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घिरने के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है। सटीक सवाल का जाब देने में आप सक्षम नहीं है। संबित पात्रा ने कहा कि हम प्रश्न पूछेंगे, मनीष बच नहीं सकते। भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई और उसे अंजाम तक पहुंचाना है।

अपने यारों को रेवड़ी बांटी-पात्रा

संबित पात्रा ने सवाल पूछा-'मनीष जी,एक्साइज पॉलिसी से पहले  कमिटी ने जो प्रस्ताव रखे थे,क्या उसे माना था या दरकिनार किया था ? कमिटी द्वारा होल सेल सरकार के पास रखने का और रिटेल individual को लॉटरी सिस्टम से देने की सिफारिश थी न कि किसी एक बड़ी कंपनी को। क्या मनीष सिसोदिया ने इस सिफारिश को माना ? नहीं माना..होल सेल का काम बिना टेंडर अपने यारों को रेवड़ी के तौर पर दिया और पब्लिक नोटिस के बिना।अपने यारों को दिया,सरकार के पास नहीं रखा ...क्यों ?'

कमिटी की सिफारिश के विरूद्ध काम किया-पात्रा

संबित पात्रा ने कहा-'शराब माफियाओं को रिटेल का काम दिया जो कमिटी की सिफारिश के विरूद्ध था।ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दिया.. जिसने मोटा माल दिया ,उसे दिया क्योंकि पंजाब के चुनाव के लिए पैसे की जरूरत थी। दुनिया की नंबर.वन एक्साइज पॉलिसी बनाई और वो भी बिना कमिटी की सिफारिश के क्योंकि हर काम वो नंबर वन करते हैं।'

हमलोग कागज के साथ बोलते हैं-पात्रा

संबित पात्रा ने कहा-' हमलोग कागज के साथ बोलते हैं,आप की तरह बिना नाम लिए नहीं बोलते। 19/20 रिटेलर्स कंपनी ने हाथ खड़े कर दिया तब इन्होंने पॉलिसी वापस लिया। क्या ये हकीकत नहीं कि पॉलिसी के लिए कमिटी बनी थी ? कमिटी की सिफारिश को दरकिनार किया? क्योंकि मोटा माल लिया गया था। सिसोदिया और केजरीवाल हमारे सवालों का जवाब दें।' उन्होंने कहा-'अरविंद जी को घोटाला पता था, इसीलिए जब फाइल एलजी के पास जाते थे,उनके हस्ताक्षर नहीं होते थे ।क्या उन्होंने फाइल देखा था ?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail