Highlights
- मालवीय नगर में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा
- पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से छुड़ाईं कई विदेशी लड़कियां
- दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने की कार्रवाई
Delhi News: दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे देह व्यापार के एक गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से कुल 10 लड़कियों को छुड़ाया है, जिनमें कुछ विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के मालवीय नगर में चल रहे सेक्स रैकेट का जब उन्हें पता चला तो उनकी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वहां जा कर छापा मारा, जिसमें अपराधियों के चंगुल से कुल 10 लड़कियां छुड़ाई गई हैं।
पुलिस के मुताबित, स्पेशल स्टाफ की एक टीम को पहले दयानंद विहार स्थित एक स्पा और मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बना कर वहां भेजा गया। वहां पहुंचने पर सेंटर में मौजूद शख्स ने मसाज के लिए पहले एक हजार की डिमांड की, पैसे मिलने के बाद शख्स ने पुलिस कर्मी को अंदर कमरे में भेजा जहां एक महिला मौजूद थी, फिर महिला ने भी सेक्स के लिए ग्राहक बने पुलिस कर्मी से एक हजार रुपए की मांग की जिसके बाद पुलिस कर्मी ने बाहर खड़े अपनी टीम को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
खबर अपडेट की जा रही है...