Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: PM की सुरक्षा टीम देखेगी लाल किले की सिक्योरिटी, आतंकी हमले का है अंदेशा

Delhi News: PM की सुरक्षा टीम देखेगी लाल किले की सिक्योरिटी, आतंकी हमले का है अंदेशा

Delhi News: हमले के इनपुट के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां देश के माहौल व आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए लालकिले की सुरक्षा में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 01, 2022 9:16 IST, Updated : Aug 01, 2022 10:08 IST
Security on Red Fort
Image Source : INDIA TV Security on Red Fort

Highlights

  • 15 अगस्त को पीएम फहराएंगे लाल किले पर झंडा
  • भारत में निर्मित हेलीकॉप्टरों से बरसाए जाएंगे फूल
  • भारत में निर्मित तोप से दी जाएगी सलामी

Delhi News: स्वतंत्रता दिवस को अब मात्र 15 दिन ही शेष हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 15 अगस्त को लाल किले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों को सामने एक मुसीबत आन पड़ी है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी लाल किले पर हमले का प्लान बना रहे हैं।

हमले के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस इनपुट के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां देश के माहौल व आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए लालकिले की सुरक्षा में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी यूनिट ने रविवार को लाल किले की सुरक्षा की कमान संभाल ली। यूनिट से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दूसरी तरफ ड्रोन व मिसाइलों को गिराने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन की तैनात की जा रही हैं।  

सुरक्षा में तैनात होगी एंटी एयरक्रॉफ्ट गन

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए एंटी एयरक्रॉफ्ट गन तैनात करने के लिए जगहों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यहां कुल 8 एंटी एयरक्रॉफ्ट गन तैनात की जाएंगी। जिसमें से चार लाल किले के अंदर व चार बाहर तैनात होंगी। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालकिले की सुरक्षा में कंटेनर भी तैनात किए जा रहे हैं। लालकिले के अगले वाले हिस्से की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 12 से ज्यादा कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं। इन कंटेनर से तीन-तीन मंजिल की दीवार बनाई जाएगी ताकि लालकिले की आगे की मूवमेंट सुरक्षा घेरे में रहे। इसके अलावा रूट की समीक्षा भी की जा रही है। 

Security on Red Fort

Image Source : FILE
Security on Red Fort

इस बार खास होगा आयोजन 

आयोजन समारोह से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस बार के महोत्सव को खास तरह से मनाया जायेगा। देश अपना अमृत महोत्सव मना रहा है तो इसी को ध्यान में रखते हुए भारत में ही निर्मित 2 हेलीकॉप्टरों से फूलों की वर्षा की जाएगी। यह हेलीकॉप्टर वहां मौजूद अथितियों पर फूलों की वर्षा करेंगे। इसके साथ ही इस बार भारत में ही बनी तोप से सलामी दी जाएगी। तोप को लालकिला परिसर में पहुंचा दिया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में निर्मित तोप से सलामी दी जाएगी। इससे पहले विदेश में निर्मित तोप से ही सलामी  दी जाती थी। 

Independence day celebration

Image Source : PTI
Independence day celebration

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement