Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'नई शराब नीति से भ्रष्टाचार रुका, ​ED और CBI से शराब कारोबारियों को डरा रही बीजेपी', मनीष सिसोदिया भाजपा पर हुए हमलावर

'नई शराब नीति से भ्रष्टाचार रुका, ​ED और CBI से शराब कारोबारियों को डरा रही बीजेपी', मनीष सिसोदिया भाजपा पर हुए हमलावर

Delhi News: दिल्ली के अफसरों को सीबीआई और ईडी ने डरा रखा है। बीजेपी की धमकियों से ईडी के अफसर डरे हुए हैं। नई शराब नीति के बाद दिल्ली में एक भी नई दुकान नहीं बढ़ी है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: July 30, 2022 11:50 IST
Manish Sisodia- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Manish Sisodia

Highlights

  • बीजेपी पर जमकर भड़के मनीष सिसोदिया
  • गुजरात में लोगों के घरों में शराब बन रही है और बिक रही है: मनीष सिसोदिया
  • 'नई पॉलिसी में जो 850 दुकानें हो सकती थीं, वो अब केवल 468 रह गई'

Delhi News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सिसोदिया ने कहा कि नई शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है। दिल्ली के अफसरों को सीबीआई और ईडी ने डरा रखा है। बीजेपी की धमकियों से ईडी के अफसर डरे हुए हैं। नई शराब नीति के बाद दिल्ली में एक भी नई दुकान नहीं बढ़ी है। मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को लेकर आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मीडिया से चर्चा में सिसोदिया ने दो राज्यों की एक्साइस पॉलिसी के बारे में बयान दिया। गुजरात की शराब नीति के बारे में उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि शराब बंदी के नाम पर बीजेपी हजारों करोड़ की शराब वहां बेचती हैं। सरकार को चूना लगाती है। मीडिया में कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि गुजरात में कैसे लोगों के घरों में शराब बन रही है और बिक रही है। ये शराब बीजेपी वाले ही बनाते हैं। नकली शराब से मौतों की घटनाएं यहां आम हैं। मीडिया पड़ताल में पता चलता है कि इन्हीं के लोग जहरीली शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। जहरीली शराब पी पीकर गुजरात के लोगों की जान जा रही है। यह धंधा गुजरात मॉडल बताता है।

दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी पर ये बोले मनीष सिसोदिया

दूसरी ओर दिल्ली की बात करें। यहां दिल्ली नई एक्साइज पॉलिसी 2021—2022 लेकर आई। इससे पहले दिल्ली में ज्यादातर सरकारी दुकानें थी। इनमें खूब भ्रष्टाचार होता था। मैंने खुद कई बार भ्रष्टाचार पकड़ा था। हमने उस पॉलिसी को खत्म करके नई पॉलिसी बनाई। प्राइवेट दुकानें जहो होती थीं उसमें बीजेपी वालों ने अपने वालों यानी अपने यार दोस्तों को लाइसेंस दे रखे थे और बहुत कम लाइसेंस फीस लेते थे, जिसे बढ़ाया भी नहीं था। इस सारे सिस्टम को बंद करके हम नई पॉलिसी लेकर आए।

हमारी पॉलिसी से भ्रष्टाचार रुका, ​बीजेपी के डर से कम हो रही लीगल दुकानें: सिसोदिया

पारदर्शी तरीके से हमने दुकानों की नीलामी की। तय किया कि एक भी दुकान फालतू नहीं खोली जाएगी। पहले 6 हजार करोड़  रुपए का रेवेन्यू मिलता था। अब 9500 करोड़ रुपए की आमदनी नई शराब नीति से मिली है। हमारी लाई गई नई पॉलिसी से बीजेपी का भ्रष्टाचार रुक गया था। तब शराब की दुकान वालों को बीजेपी वालों ने ईडी और सीबीआई की धमकी देकर डराया।  इस कारण दुकानें कम हो रही हैं। नई पॉलिसी में जो 850 दुकानें हो सकती थीं, वो अब केवल 468 रह गई हैं। अगस्त में और कम हो सकती हैं। बीजेपी का मकसद है कि दिल्ली में शराब की किल्लत हो। लीगल तरीके से बिकने वाली शराब की बिक्री कम हो जाए। वैध शराब दुकानों की कमी होगी तो अवैध दुकानों का कारोबार बढ़ेगा, यही बीजेपी चाहती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement